Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां विवाद के बाद एक महिला ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया. थप्पड़ों से युवक बेहोश होकर गिर पड़ा. उसे इलाज के लिए फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ADVERTISEMENT
ये है मामला
दरअसल ये पूरा मामला राजधानी लखनऊ के वज़ीरगंज थाना क्षेत्र के रिवर बैंक चौकी से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां बांस मंडी स्थित बस्ती में जनरल स्टोर मालिक शफीक रजा की एक महिला से मामूली कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि माहिला ने शफीक रजा के थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद शफीक बेहोश होकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक थाना वज़ीरगंज की रिवरबैंक चौकी के पास बस्ती के रहने वाले 42 वर्षीय शफीक रजा का जनरल स्टोर है. बीती रात करीब 8 बजे वहां रहनी वाली एक महिला और शफीक रजा की कहासुनी शुरू हो गई. इस बीच मामला इतना बढ़ गया कि महिला ने शफीक के थप्पड़ बरसाना शुरू कर दिया.
हो गई मौत
थप्पड़ के बाद शफीक बेहोश होकर गिर पड़ा. उसे फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक, पहली नजर में मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट लग रहा है.
मृतक के बड़े भाई मोहम्मद इस्लाम ने बताया कि, “उनके भाई और शबनम नाम की महिला के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद शुरू हुआ था, जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि महिला हाथापाई पर उतर आईं. जिससे उनके भाई को हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई.”
आरोपी महिला फरार
मृतक के भाई ने बताया है कि महिला और उसका पूरा परिवार घटना के बाद घर बंद करके फरार हो गया है. वहीं सूचना पर पहुंचे वज़ीरगंज के रिवर बैंक चौकी इंचार्ज अशोक सिंह ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
वजीरगंज थाना प्रभारी मनोज मिश्रा ने बताया कि, “महिला के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.”
लखनऊ: OLX पर डाला था एड, युवक टेस्ट ड्राइव के बहाने बाइक लेकर हो गया फरार, जानें
ADVERTISEMENT