लखनऊ: अवध गर्ल्स कॉलेज में वाणिज्य विभाग ने वस्तु एवं सेवा कर पर व्याख्यान का किया आयोजन

यूपी तक

• 10:49 AM • 08 Jan 2023

Lucknow News: अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज लखनऊ में बीते शनिवार यानी 7 जनवरी को आजादी का अमृत महोत्सव और जी-20 को लेकर वाणिज्य विभाग ने…

UPTAK
follow google news

Lucknow News: अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज लखनऊ में बीते शनिवार यानी 7 जनवरी को आजादी का अमृत महोत्सव और जी-20 को लेकर वाणिज्य विभाग ने वस्तु एवं सेवा कर पर एक व्याख्यान का आयोजन किया. इस दौरान सदस्य ट्रिब्यूनल बेंच II विवेक कुमार और चार्टर्ड अकाउंटेंट रीना भार्गव ने इस विषय पर अपने विचार रखे.

यह भी पढ़ें...

महाविद्यालय की प्राचार्या  प्रो.बीना राय ने आयोजन में आए मेहमानों का स्वागत किया. इसके बाद विवेक कुमार ने जीएसटी के लाभों, पंजीकरण मानदंडों और पंजीकरण के लिए सीमा एवं सीमा के बारे में विस्तार से बताया. इस दौरान उन्होंने धारा – 22 के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कैंसलेशन, जीएसटी रिफंड और इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर जैसे विषयों पर भी बात की और टीडीएस को लेकर भी अपने विचार रखे.

बता दें कि इस दौरान सीए रीमा भार्गव ने छात्रों को जीएसटी के महत्व को समझाते हुए अपना भाषण शुरू किया. इसके बाद उन्होंने भारत में व्यापारियों, निर्माताओं और आम आदमी पर जीएसटी की आवश्यकता और इसके प्रभाव पर अपनी बात रखी. उन्होंने जीएसटी के तहत विभिन्न टैक्स स्लैब और कर लगाने की जीएसटी प्रणाली भी समझाई. इसी के साथ जीएसटी से हुई सरकारी राजस्व में कई गुना वृद्धि को भी दिखाया.

इसके बाद छात्रों से सवाल लिए गए. दोनों जानकारों ने छात्रों के सभी सवालों के जवाब दिए. इस मौके पर महाविद्यालय की शिक्षिकाएं और छात्राएं मौजूद रही.

लखनऊ पहुंचा बाराबंकी का साइको किलर? UP पुलिस के साथ STF भी हुई एक्टिव, 3 मर्डर का है मामला

    follow whatsapp