लखीमपुर में दिखा DM दुर्गा शक्ति नागपाल का दबंग अंदाज, एक बयान से ही मचाया खनन माफिया में हड़कंप

अभिषेक वर्मा

25 Jul 2024 (अपडेटेड: 25 Jul 2024, 06:03 PM)

लखीमपुर खीरी जिले में शारदा नदी में पिछले कई सालों से अवैध खनन किया जा रहा है. ऐसे में शारदा नदी ने अपनी धारा बदल दी है. मिली जानकारी के मुताबिक, अब शारदा नदी ने अपने वास्तविक पुल के नीचे से ना निकलकर, करीब 2 किलोमीटर दूर अतरिया गांव के पास रेलवे ट्रैक और नेशनल हाईवे को काटते हुए अपना रास्ता बना लिया है.

UPTAK
follow google news

Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी जिले में शारदा नदी में पिछले कई सालों से अवैध खनन किया जा रहा है. ऐसे में शारदा नदी ने अपनी धारा बदल दी है. मिली जानकारी के मुताबिक, अब शारदा नदी ने अपने वास्तविक पुल के नीचे से ना निकलकर, करीब 2 किलोमीटर दूर अतरिया गांव के पास रेलवे ट्रैक और नेशनल हाईवे को काटते हुए अपना रास्ता बना लिया है. इस बीच लखीमपुर की तेज तर्रार डीएम और चर्चित IAS अफसर दुर्गा शक्ति नागपाल ने अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. 

यह भी पढ़ें...

साल 2022 में एक शख्स ने दी थी ये चेतावनी

बता दें कि अवैध खनन के खिलाफ इलाके के अरमान नामक शख्स ने साल 2022 में ही इसके खिलाफ एक वीडियो बनाकर, सच्चाई उजागर करने की कोशिश की थी. इस दौरान उसने कहा कहा था कि शारदा नदी में मड़पम्प के द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है. इससे करीब 60 से 70 फीट गहरे गड्ढे किए जा रहे हैं, जिसके चलते शारदा नदी कभी भी अपनी धारा बदल सकती है और पलिया की तरफ बह सकती है, जो आज सच साबित हो गया है. 

ऐसे में ये मामला एक बार फिर से सुर्खियों में आने पर अरमान ने यूपी Tak से बातचीत के दौरान बताया कि 'खनन के खिलाफ 'मैंने ही साल 2022 में वीडियो बनाई थी. खनन माफिया जो कर रहे थे, वहां पर मेरी भी 2 एकड़ की जमीन थी. लेकिन अवैध खनन के दौरान हमारी जमीन अपने आप नदी में कट गई. जमीन कटने के बाद मैंने वीडियो बनाई थी. अगर उस समय पुलिस-प्रशासन और नेता लोग हमारी बात को उठा लेते तो आज यह नौबत नहीं आती. मैंने वीडियो इसीलिए बनाई थी, ताकि इसमें कार्रवाई हो और यहां पर किसान लोगों का जो नुकसान हो रहा है उसकी भरपाई हो सके.' 

 

 


दुर्गा शक्ति नागपाल ने कही ये बात

अवैध खनन की सूचना जब लखीमपुर खीरी की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को मिली, तो उन्होंने इसपर तुरंत कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि 'निश्चित रूप से मड़पम्प का जो यूज है, वह बिल्कुल ही इल्लीगल है. अवैधानिक है. लगातार पुलिस और राजस्व की टीम के द्वारा और खनन निरीक्षक के अधिकारियों द्वारा इंस्पेक्शन किया जा रहा है.' उन्होंने आगे यह भी कहा कि 'अगर किसी को अवैध खनन से संबंधित कोई सूचना मिलती है, तो कृपया किसी भी सरकारी अधिकारी या हमारे सीयूजी नंबर पर तत्काल अवगत कराएं. तत्काल कार्रवाई की जाएगी.'

    follow whatsapp