काशी में मां गंगा में डुबकी लगाकर आस्था के साथ अगर आप पूरी तरह सुरक्षित भी महसूस करना चाहते हैं, तो अब नमो घाट पर इसकी सुविधा आपको मिलेगी. अगर किसी को तैरना नहीं आता तो भी गंगा की धारा में निश्चिंत होकर डुबकी लगा सकते हैं. काशी में पर्यटन की दृष्टि से विकसित किए जा रहे नमो घाट पर इस तरह की सुविधाएं बनाई जा रही हैं. फ्लोटिंग जेटी या प्लेटफॉर्म से लगे बाथ कुंड और घाट पर चेंजिंग रूम समेत कई सुविधा जल्दी ही लोगों को मिलेंगी.
ADVERTISEMENT
काशी में बाबा विश्वनाथ के प्रांगण का नया रूप काशी कॉरिडोर बनने के बाद से दर्शनार्थियों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ी है. बाबा विश्वनाथ के दर्शन से पहले मां गंगा में स्नान की परम्परा सदियों से रही है. गंगा के घाटों को स्वच्छ करने के साथ ही धारा को अविरल और निर्मल बनाने की कोशिश भी लगातार जारी है.
अपनी पिछली बैठकों में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बात को लेकर भी निर्देश दिया था कि गंगा स्नान को भी सुगम बनाया जाए. हर उम्र के लोगों और दिव्यांगजन के लिए गंगा में श्रद्धा की डुबकी लगाने की व्यवस्था हो. अब इसपर काम शुरू हो गया है और पहली बार काशी के घाट पर स्नान कुंड, जेटी बनाया का रहा है.
पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर नमो घाट को लिया गया है. नए रूप में संवारे गए खिड़किया घाट (नमो घाट) में विशेष व्यवस्था की जा रही है. घाट के सामने गंगा की धारा में फ्लोटिंग जेटी पर ‘स्नान कुंड’ बनाया जाएगा. इसका पूरा प्लान तैयार हो गया है.
वाराणसी स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक डॉ डी. वासुदेवन बताते हैं,
‘दो बाथ कुंड बनाया जाएगा जो करीब 4-5 फिट गहरा होगा. इसके नीचे स्टेनलेस स्टील की जाली लगी होगी. यानि इस बाथ कुंड में स्नान या डुबकी के लिए अगर कोई उतरे तो डूबने की आशंका ख़त्म हो जाएगी.’
डॉ डी. वासुदेवन
इस बाथ कुंड और फ्लोटिंग जेटी के निर्माण में करीब 2 करोड़ की लागत आएगी. पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में ये सौगात जल्दी ही यहां आने वालों को मिलेगी. गंगा की निर्मल धारा में स्नान की ये व्यवस्था दिव्यांग जनों के लिए खास तौर पर अनुकूल होगी. अभी कई बार गंगा के घाट पर स्नान में असुविधा की वजह से दिव्यांगजन गंगा में नहीं उतरते थे. अब जेटी और बाथ कुंड से घेरकर सुरक्षित बनाने के अलावा रिलीफ बोट भी घाट पर जेटी के नजदीक रहेंगी.
यात्री सुविधाओं का विकास
फ्लोटिंग जेटी के निर्माण के अलावा इस घाट पर कई यात्री सुविधाएं भी विकसित की जा रही हैं. जेटी के अलावा 7 चेंजिंग रूम का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें 3 पुरुष और 3 महिलाओं के लिए होंगे.
इसके अलावा 1 वीआईपी चेंजिंग रूम होगा. जेटी के चारों ओर पोलार्ड लाइट्स लगाई जाएंगी. पर्यटकों की सुविधा के लिए जेटी पर क्रूज और अन्य बोट भी चलाए जाएंगे, लेकिन मां गंगा में सिर्फ डुबकी लगाने वालों के लिए ही नहीं, बल्कि घाट से दर्शन करने के लिए भी जेटी में व्यवस्था की जा रही है, जहां खड़े होकर पर्यटक धनुषाकार घाटों समेत नवनिर्मित नमो घाट का खूबसूरत नजारा देख सकेंगे.
नमो घाट पर इस प्रोजेक्ट के सफल होने पर दूसरे घाटों पर भी ये लगाया जाएगा. काशी के खिड़किया घाट को टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के लिए कई निर्माण कार्य यहां हुए हैं. यहां नमस्कार की मुद्रा में 3 स्कल्पचर हैं, जिसकी वजह से इसे ‘नमो घाट’ के रूप में जाना जाता है.
ADVERTISEMENT