UP Political News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को उम्मीद जताई कि जिस तरह से भाजपा ने किसानों और व्यापारियों को निराश किया है, जनता उन्हें सत्ता से बाहर करेगी और कुछ दल इस दिशा में एक मोर्चा बनाने का प्रयास कर रहे हैं. दरअसल, बुधवार को बुलंदशहर में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की सरकार उद्योगपति अडाणी को लाभ पहुंचाने के लिए सहयोग कर रही है और जब उद्योगपतियों के साथ सरकार मिल जाए तो जनता का नुकसान ही होता है.
ADVERTISEMENT
अखिलेश ने कहा कि महंगाई चरम सीमा पर है और किसान भी परेशान है. उन्होंने कहा कि सरकार अभी तक गन्ना किसानों का भुगतान तक नहीं कर पाई है, जो सरकार डिफेंस एक्सपो के नाम पर बुंदेलखंड में मिसाइल और बम बनाए जाने की बात कहती है वह आज तक धरातल पर नहीं उतरी और अब सरकार इन्वेस्टर समिट का ढिंढोरा पीट रही है.
2024 के लोकसभा चुनाव में अपनी प्लानिंग को लेकर सपा चीफ ने कहा,
“मुझे खुशी है इस बात की कि शरद पवार जी का प्रयास हमेशा रहा है कि एक विकल्प के रूप में पार्टियां एक फ्रंट बनाएं, गठबंधन करें. और इस तरह के काम में मैं समझता हूं तेलंगाना के मुख्यमंत्री जी लगातार काम कर रहे हैं. ममता बनर्जी जी काम कर रहीं थीं, वो अभी भी इस प्रयास में हैं. नीतीश जी भी यह प्रयास कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से भाजपा ने किसान और व्यापारियों को निराश किया है और कुछ लोगों को मुनाफा कमवाया है, आने वाले समय में जनता इनको हटा देगी.”
अखिलेश यादव
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ को ‘धार्मिक नेता नहीं, बल्कि एक मामूली ठग’ बताए जाने पर अखिलेश ने कहा, “राहुल गांधी जी कभी-कभी तो ठीक कहते हैं…अगर आप गूगल करेंगे…ठग की परिभाषा बहुत अच्छी है. और जो ठग की परिभाषा है, वो यूपी में हो रहा है. मैं समझता हूं राहुल गांधी जी कभी-कभी ठीक बोलते हैं.”
ADVERTISEMENT