उत्तर प्रदेश में बुधवार को योगी आदित्यनाथ सरकार ने 6 लाख 90 हजार 242 करोड़ 43 लाख रुपये (6,90,242.43 करोड़ रुपये) का बजट पेश किया. यह यूपी के लिए अबतक का सबसे बड़ा बजट है. यूपी विधानसभा में जब बजट पेश होने की शुरुआत हुई तो समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और सदन के नेता विपक्ष अखिलेश यादव अन्य सपा विधायकों संग शेरवानी पहने नजर आए. फिर चर्चा शुरू हो गई कि ये मनचाहा परिधान पहनने का कोई सहज मामला है या इसके पीछे राजनीति भी है?
ADVERTISEMENT
अखिलेश ने दिया ये जवाब
अखिलेश यादव ने इसका जवाब अपने ही अंदाज में दिया. अखिलेश ने कहा कि ‘बीजेपी वाले बहुत पहले से पहन रहे, हम लोग आज आए हैं शेरवानी पहन कर.’ वहीं उनके विधायकों ने कहा कि आज मन हुआ तो पहन लिया. बीजेपी नेता मोहसिन रजा इस बीच तंज कसते हुए नजर आए और कहा कि आखिरकार संस्कार तो आए.
पर क्या मामला इतना ही भर है? असल में शेरवानी का एक चर्चा और चल निकला है, जिसे आजम खान से जोड़कर देखा जा रहा है.क्या अखिलेश यादव ने आजम खान मामले में सांकेतिक प्रोटेस्ट के तौर पर पहनी शेरवानी?
पिछले दिनों एक मामले में सजा मिलने के बाद सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की सदस्यता रद्द हो गई. इसके बाद उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को भी सजा मिली और उनकी सदस्यता भी चली गई. अखिलेश यादव और सपा इस पूरी प्रक्रिया को आजम और उनके परिवार के खिलाफ ‘राजनीतिक साजिश’ करार दे रही है.
आजम खान के सपोर्ट में पहना शेरवानी
ऐसी चर्चा है कि शेरवानी का पहनावा इसी प्रकरण से जुड़ा हुआ है. माना जा रहा है कि ये काम आजम खान के सपोर्ट में और सपा के नेताओं को लगता है कि योगी आदित्यनाथ को शेरवानी पसंद नहीं है इसलिए ऐसे ड्रेस में समाजवादी पार्टी के विधायक विधानसभा का बजट सत्र अटेंड करने के लिए आए. हालांकि समाजवादी पार्टी के किसी भी नेता ने अभी तक यह बात खुलकर नहीं बोली है.
ADVERTISEMENT