कौशांबी: पिता-पुत्र ने युवाओं से की नौकरी के नाम पर ठगी? पुलिस ने अपरोपियों को यूं पकड़ा

अखिलेश कुमार

• 07:07 AM • 30 Dec 2022

Kaushambi News: यूपी के कौशांबी जिले में बेरोजगार युवाओं को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस…

UPTAK
follow google news

Kaushambi News: यूपी के कौशांबी जिले में बेरोजगार युवाओं को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने पिता और पुत्र को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलिस ने इन दोनों के ऊपर पहले से ही 15-15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था.

यह भी पढ़ें...

आपको यह भी बता दें कि पिता सेना का रिटायर सूबेदार है. वह अपने बेटे के साथ मिलकर लोगों को चुना लगाते थे. आरोप है कि इन लोगों ने 10 साल पहले तीन युवाओं से विद्यालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 24 लाख 10 हजार रुपए की ठगी की थी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

बेरोजगार युवाओं से साथ करते थे ठगी

आपको बता दें कि कौशांबी जिले के सरायअकिल थाना क्षेत्र के अमवा गांव निवासी राजभवन मिश्रा सेना में सूबेदार के पद पर रहकर साल 2014 में रिटायर हुए. मिली जानकारी के मुताबिक, रिटायर होने से पहले ही उसने अपने बेटे अजय मिश्रा के साथ मिलकर बेरोजगार युवाओं को विद्यालय सहित अन्य संस्थानों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का काम शुरू कर दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक, रिटायर होने के बाद दोनों ने इस धंधे को जोर-शोर से करना शुरू कर दिया और कई लोगों को अपना शिकार भी बना लिया. ठगी के पैसे से दोनों ने आलीशान मकान भी बनवा लिया.

फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिया

बताया जा रहा है कि साल 2014 में दोनों आरोपियों ने करारी कस्बे के रामचंद्र से संपर्क किया. आरोप है कि उसे एक विद्यालय में लिपिक के पद पर नौकरी देने का सपना दिखाया और उससे 9 लाख 60 हजार ले लिए. इसके अलावा भी दोनों पिता-पुत्र ने राजरूपपुर के प्रभाकर सिंह से 5 लाख और परमानंद नामक व्यक्ति से 9 लाख 50 हजार रुपए नौकरी दिलवाने के नाम पर ले लिए.

मिली जानकारी के मुताबिक, जालसाज पिता-पुत्र ने तीनों को फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिया. तीनों युवक जब नियुक्ति पत्र लेकर विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय के प्रबंधक और अन्य स्टाफ ने ऐसी किसी भी वैकेंसी के न होने से इंकार कर दिया. यह सुनकर उनके होश उड़ गए.

आरोप है कि तीनों युवक अब आरोपी पिता-पुत्र पर पैसे वापस करने का दबाव बनाने लगे तो आरोपी पिता-पुत्र ने टालमटोल शुरू कर दिया. इस मामले में पीड़ित रामचंद्र ने पुलिस में शिकात दर्ज करवाई थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

पिता-पुत्र करते रहे ठगी

एक तरफ पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी तो दूसरी तरफ पुलिस को 10 से 15 लोगों की शिकायत इस मामले में ओर मिली थी. सभी में यही आरोप था कि इन लोगों ने नौकरी के नाम पर पैसे ले लिए और ठगी कर ली.

बताया जा रहा है कि करीब एक करोड़ से अधिक रुपया दोनों जालसाज पिता-पुत्र ने बेरोजगार युवाओं से नौकरी दिलाने के नाम पर ऐंठ लिया था और किसी को भी नौकरी नहीं दिलाई. करारी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों पिता-पुत्र किसी काम से करारी कस्बे आए हैं. पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को करारी के एक स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया.

इस पूरे मामले पर (ASP) समर बहादुर ने बतया, “थाना करारी क्षेत्र में अक्टूबर महा में एक मुकदमा दर्ज किया गया था.  आरोप था कि कुछ लोगों से पैसे लेकर उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र दिया गया था. इस मामले में आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार किया गया है. उन दोनों पर पहले से ही 15-15 हजार का इनाम घोषित था. मुख्य अभियुक्त आर्मी से रिटायर्ड है. वह कॉलेज में नौकरी के नाम पर लोगों से ठगी करता था. मामले की जांच चल रही है.“

कौशांबी: किशोरी को प्रेम जाल में फंसाया! वह प्रेग्नेंट हुई तो करा दिया अबॉर्शन? आरोपी फरार

    follow whatsapp