कौशांबी: विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस पर दबंगों ने किया हमला, BJP नेता के 2 बेटे अरेस्ट

अखिलेश कुमार

• 04:47 AM • 01 Feb 2023

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में उधारी पैसे के लेन-देन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इस विवाद की जानकारी…

UPTAK
follow google news

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में उधारी पैसे के लेन-देन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इस विवाद की जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस इस विवाद को सुलझाने के लिए पहुंची. मगर दबंगों ने उल्टा पुलिस पर ही हमला कर दिया. इस में एक सिपाही गंभीर तौर से घायल हो गया. आरोप है कि दबंग युवकों ने सिपाही पर धारधार हथियार से हमला कर दिया, जिससे सिपाही के सिर में गंभीर चोट आई है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस पर हमले की सूचना मिलते ही सीओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायल सिपाही को इलाज के लिए फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मिली जानकारी के मुताबिक, मारने वाले दबंग युवक बीजेपी नेता के बेटे हैं. पुलिस ने हमले के आरोपी बीजेपी नेता के दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

विस्तार से जानिए पूरा मामला

दअरसल ये पूरा मामला सैनी कोतवाली के करनपुर चौराहे से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक,  करनपुर चौराहे के रहने वाले ओमप्रकाश सोनकर एक फल विक्रेता हैं. आरोप है कि कुछ दिन पहले बीजेपी नेता के बेटे ने फल की दुकान से 8 हजार रुपये के फल लिए और चार हजार रुपये उधारी कर दी.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की देर शाम बीजपी नेता का बेटा जयप्रकाश फल की दुकान पर गया था. इस दौरान फल विक्रेता ओमप्रकाश सोनकर के बेटे अकज दुकान पर मौजूद था. मिली जानकारी के मुताबिक, उसने जयप्रकाश से अपना उधार पैसा मांगा तो यह बात जयप्रकाश को नागवार. आरोप है कि इस बात पर बीजेपी नेता का बेटा घर से तमंचा और चाकू लाकर आया और अकज पर हमला कर दिया.

कर दिया पुलिसकर्मी पर हमला

फल विक्रेता के बेटे पर हमले की सूचना किसी व्यक्ति ने सैनी कोतवाली पुलिस को दे दी. मिली जानकारी के मुताबिक, सूचना मिलते ही सैनी कोतवाली पुलिस के एसआई व सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और बीजेपी नेता के बेटों को रोकने की कोशिश किया. आरोप है कि इस दौरान बीजेपी नेताओं के बेटों, जयप्रकाश और रामूपासी ने पुलिस पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में विकास यादव नाम के सिपाही का सिर फट गया.

पुलिस पर हमला करने की जानकारी जैसे ही सिराथू सीओ को लगी वह फौरन मौके पर पहुंचे. सीओ डॉ कृष्ण गोपाल सिंह सैनी कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंचे. इस पूरे मामले में पुलिस ने बीजेपी नेता के बेटे जयप्रकाश और रामूपासी को गिरफ्तार कर लिया है.

सिराथू सीओ कृष्ण गोपाल सिंह ने बताया, “ दो पक्षों में पैसों को लेकर विवाद हो रहा था. सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस दोनों पक्षों को हटा रही थी. इसी दौरान एक पक्ष के कुछ व्यक्तियों द्वारा पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया गया. इस घटना के संबंध में फौरन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.”

कौशांबी: मुंबई गया था उदयराज, कई सालों बाद अहमद हुसैन बनकर घर लौटा! पिता ने लगाया ये आरोप

    follow whatsapp