कौशांबी: महंगे शौक के लिए छात्रों ने अपने ही प्रिंसपल के घर कर दी चोरी, पुलिस ने यूं दबोचा

अखिलेश कुमार

• 04:28 AM • 02 Feb 2023

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पूर्व विधायक के विद्यालय में चोरी की वारदात को अंजाम…

UPTAK
follow google news

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पूर्व विधायक के विद्यालय में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, स्कूल की प्रधानाचार्य का आवास विद्यालय में ही स्थित है. उनके आवास से अलमारी तोड़कर करीब 1 लाख की चोरी की गई थी. अब इस मामले में पुलिस ने चौका देने वाला खुलासा किया है. इस खुलासे से हर कोई सकते में हैं. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि यह चोरी की वारदात किसी और ने नहीं बल्कि विद्यालय में रहकर पढ़ने वाले तीन छात्रों ने ही की है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस के मुताबिक छात्रों ने यह चोरी अपने महंगे शौक और उधर पैसे देने के लिए की. आपको बता दें कि चोरी की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने कुछ ही घंटों में मामले का खुलासा कर दिया और आरोपी छात्रों को स्कूल कैंपस से ही गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के मुताबिक, चोरी हुआ पैसा भी छात्रों से बरामद किया गया है.

पुलिस ने आते ही करवाए स्कूल के गेट बंद

दरअसल ये पूरा मामला कोखराज थाना भरवारी कस्बा से सामने आया है. यहां चायल के पूर्व भाजपा विधायक संजय गुप्ता का के.पी.एस कॉलेज स्थित है. विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा पवार कॉलेज परिसर के अंदर बने हॉस्टल में रहती हैं. हॉस्टल में अलग से आवास बना है.

मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानाचार्य सीमा पवार देर रात कानपुर से आईं. कमरे में गई तो आलमारी टूटी देखी. आलमारी में 1 लाख 14 हजार 400 रुपये नकद रखा था, वह गायब था. इसके अलावा अन्य सामान भी गायब था. मामले की सूचना कोखराज थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया. सिराथू सीओ डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह फोर्स के साथ विद्यालय पहुंचे. पुलिस ने स्कूल के सभी गेट बंद करवा दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक, करीब पांच घंटे  की कड़ी मशक्कत और जांच के बाद चोरी करने वाले विद्यालय छात्र स्कूल के हॉस्टल से पकड़े गए. आरोपी तीनों छात्र इंटर के छात्र हैं. पुलिस ने तीनों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में तीनो छात्रों ने बताया है कि महंगे शौक पूरा करने और उधार पैसों को चुकाने के लिए चोरी की घटना अंजाम दिया था. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी छात्रों को जेल भेज दिया है.

इस पूरे मामले पर सिराथू क्षेत्राधिकारी कृष्ण गोपाल सिह ने बताया, ”प्रधानाचार्य के द्वारा बताया गया की उनके कमरे से किसी ने अलमारी तोड़कर एक लाख से अधिक की चोरी की है. सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हम और थाना प्रभारी एसओजी टीम मौके पर गए. काफी गहन जांच की गई और आरोपी बच्चों को पड़क लिया गया. उन्होंने चोरी की वारदात को स्वीकार किया है. चोरी की रकम को भी बरामद कर लिया गया है. प्रधानाचार्य की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.”

कौशांबी: मुंबई गया था उदयराज, कई सालों बाद अहमद हुसैन बनकर घर लौटा! पिता ने लगाया ये आरोप

    follow whatsapp